Friday, February 8, 2013

चंडीगढ़ का एक छोटा सा शहर मनी माजरा

08-फरवरी-2013 16:52 IST
अतुल्‍य भारत द्वारा मनी माजरा को बढ़ावा 
पिछले वर्ष तक संघ शासित राज्‍य चंडीगढ़ का एक छोटा सा शहर मनी माजरा मुख्‍य रूप से खुशहाल अर्द्धशहरी शहर के रूप में जाना जाता था। मनी माजरा में फिल्‍माई गई अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म ‘जीरो डार्क थर्टी’ रिलीज होने के बाद इसने फिल्‍म की शूटिंग का स्‍थान देखने के इच्‍छुक अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने की संभावना अर्जित कर ली है। इस फिल्‍म ने पांच ऑस्‍कर नामांकन प्राप्‍त किये हैं। 

पर्यटन मंत्रालय ने इस शहर को लोकप्रिय बनाने तथा संभावित पर्यटकों को यहां पहुंचने के बारे में जानकारी देने के लिए कदम उठाये हैं। अतुल्‍य भारत वेबसाइट में मनी माजरा किले के वैभवशाली मध्‍यकालीन मनी माजरा फोर्ट को दिखाने के साथ-साथ शहर की झलक और इस फिल्‍म की शूटिंग से संबंधित स्‍थलों को दिखाया गया है। अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने की संभावना रखने वाले भारत के किसी भी भाग को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्री श्री के.चिरंजीवी के अधीन शुरू किये गए प्रयास का यह एक हिस्‍सा है। 

मंत्रालय ने अभी हाल में ‘लाइफ ऑफ पाई’ नामक अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म की शूटिंग के लिए पुड्डुचेरी और मुन्‍नार (केरल) को बढ़ावा देने का अभियान शुरू किया था। मंत्रालय ने पिछले मास पूर्वोत्‍तर भारत में अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गुवाहटी में पर्यटन मार्ट की भी मेजबानी की थी। (PIB)

वि.कासोटिया/इंद्रपाल/सुमन/शदीद-504